माणसा ‘आनंदी माँ नो वडलो’ में भगवान शिवजी के सानिध्य में ‘दिकरी देवो भवः’ योजना अंतर्गत १९ वा विवाह, सामाजिक समरसता के तहत वाल्मीकि समाज की बिटिया का आयोजित किया गया है। अहमदाबाद के श्री निकुंजभाई पटेल परिवार के सहयोग सें यह आयोजन आजादी के अमृतपर्व- ७५ वे स्वातंत्र्य दिवस १५ अगस्त २०२१ रविवार को किया गया है। इस पावन पर्व पर नवदंपति को आपका यथार्थ- रूपी आशिर्वाद प्राप्त हो, ऐसी मनोकामना के साथ।